धर्म/अध्यात्महरियाणा

हलवासिया विद्या विहार की खिलाड़ी तमन्ना ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता कांस्य पदक

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में कक्षा ग्यारहवीं की प्रतिभाशाली छात्रा तमन्ना ने सी बी एस ई द्वारा महाराष्ट्र के साध्वी प्रीति सुधा ने इंटरनेशनल स्कूल शिरडी में 17 से 21 सितंबर तक आयोजित जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप अंडर -19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करके न केवल विद्यालय का बल्कि अपने माता-पिता और हरियाणा राज्य का नाम भी रोशन किया है। छात्रा तमन्ना खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी एक मेधावी छात्रा है। उप नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने छात्रा की शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों से अन्य छात्रों को भी प्रेरित होना चाहिए।छात्रा खिलाड़ी के विद्यालय आगमन पर विद्यालय प्रशासक डॉक्टर शमशेर सिंह अहलावत ने बताया कि छात्रा तमन्ना ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्राचार्य विमलेश आर्य ने बताया कि छात्रा तमन्ना ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाड़ी छात्रा की शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग व प्राथमिक विभाग प्रमुख वीणा पाणि मेहता ने भी छात्रा को बधाई दी। इस अवसर पर छात्रा के अभिभावकगण व खेल प्रशिक्षक राम भगत, कपिल शर्मा व प्रीति यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button