हलवासिया कि छात्रों का शतरंज में नेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन

भिवानी,(ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के छात्रों ने हरियाणा सरकार द्वारा भारत सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इंटरनेशनल शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में 12 व 13 जुलाई को लोहानी शिवम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित महिला शक्ति शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया। अंडर -11 आयु वर्ग में कक्षा छठी से अंशिका ने प्रथम स्थान तथा भाविका शर्मा ने द्वितीय स्थान व कौशल ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए सभी छात्रों ने 500 की नगद राशि प्राप्त की। अंडर -17 आयु वर्ग में कक्षा दसवीं से समायरा ने प्रथम स्थान ,त्रिशा ने द्वितीय स्थान व यशवर्धन ने भी विपक्षी खिलाडिय़ों को हराकर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता के पहले ,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेता खिलाडिय़ों का चयन प्रदेश शतरंज टीम के लिए किया गया। योगाचार्या अंजू लोहान के मार्गदर्शन में छात्रों ने बड़ी ही उत्सुकता व सक्रियता के साथ प्रतिभागिता निभाते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय पधारने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासक डॉक्टर शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में निरंतर अभ्यास और भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।