उत्तराखंड

Haldwani-riots : दंगे में नहीं इश्क में हुई थी प्रकाश की हत्या

Haldwani riots न्यूज़ डेस्क उत्तराखण्ड । हल्द्वानी । संवाददाता । उत्तराखंड के हल्द्वानी में 9 फरवरी को हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हुई थी जिनमें से प्रकाश कुमार की हत्या murder की बात भी सामने आई थी, लेकिन अब प्रकाश कुमार की मौत देंगे में नहीं बल्कि सिपाही की पत्नी से अवैध संबंधों illicit relations के कारण की गई थी। पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा Banbhulpura में पुलिस प्रशासन की टीम एक मदरसे और उसके अंदर स्थित मस्जिद पर बुलडोजर चलाने गई थी। जैसे ही पुलिस प्रशासन की टीम ने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाया ऐसे ही इलाके की जनता और पुलिस प्रशासन का आमना सामना हो गया। इस बीच पथराव के साथ-साथ ही बनभूलपुरा में हिंसा की घटना हो गई थी।

आगजनी और हिंसा की इस घटना में 6 लोगों की मौत भी हुई थी, इनमें से बिहार के रहने वाले प्रकाश कुमार की भी हत्या थी। अंदेशा लगाया जा रहा था कि प्रकाश कुमार की दंगे के दौरान ही हत्या कर दी गई है। उत्तराखंड पुलिस को प्रकाश कुमार के मोबाइल की डिटेल निकालने के बाद दंगाइयों द्वारा की गई हत्या की घटना पर संदेह पैदा हो गया। बताया जाता है कि उत्तराखंड पुलिस ने प्रकाश कुमार की मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर जब गहनता से विवेचना की तो घटना का खुलासा हो दिया।

बताया जाता है कि पुलिस ने सिपाही वीरेंद्र सिंह, सूरज बाइन, प्रेम सिंह, नईम खान तथा प्रियंका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि मृतक प्रकाश कुमार का सूरज के घर पर आना-जाना था। इसी दौरान प्रकाश कुमार के आरक्षी वीरेंद्र की पत्नी प्रियंका के साथ अवैध संबंध बन गए। बताया जाता है कि प्रकाश कुमार ने सिपाही की पत्नी के साथ अवैध रूप से शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। बाद में यह बात प्रियंका के पति सिपाही वीरेंद्र को पता चली तो उसने प्रकाश कुमार की हत्या की साजिश रची और सिपाही वीरेंद्र ने अपनी पत्नी प्रियंका से फोन करा कर प्रकाश कुमार को हल्द्वानी में बुला लिया। इसी के साथ ही 8 फरवरी को उपरोक्त हत्यारो ने गोली मारकर प्रकाश कुमार की हत्या कर दी। प्रकाश कुमार की हत्या के बाद इसको हल्द्वानी में ही हुई हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने निष्पक्ष विवेचना करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button