हरियाणा
हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, नारनौल में सफेद चादर; फरवरी में भी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

हरियाणा में सोमवार सुबह मौसम ने करवट बदल ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अधिकतर जिलों में बारिश शुरू हो गई है। नारनौल में सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई। वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को बारिश की संभावना जताई थी जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से दो दिनों की छुट्टी के बाद ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।




