जिम्मेदार बेपरवाह न होते तो बच सकती थी 8 जिंदगियां, पहले भी हो चुके यहां कई हादसे
कैथल : हरियाणा के कैथल के गांव मूंदड़ी में हुए हादसे में सिंचाई विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। यदि जिम्मेदार बेपरवाह न होते तो आठ जिंदगियां बच सकती थी। बता दें कि नहर के पास बना तीव्र मोड़ हादसों का कारण है। पहले भी इसी नहर में कई हादसे हो चुके हैं। क्योंकि पिछले साल भी एक कार सवार चालक की नहर में कार गिरने से मौत हुई थी।
नहर पर जिस जगह हादसा हुआ, वहां पर भी कोई पुख्ता सुरक्षा प्रबंध नहीं है। यहां तक कि नहर की रिटर्निंग वाॅल भी सही नहीं बनाई है। अगर रिटर्निंग वॉल बनी होती तो कार उससे टकराकर बाहर ही रुक जाती। कार में सवार यात्रियों की जान बचने की संभावना अधिक थी। ज्ञात रहे कि सिरसा ब्रांच नहर पर ही करीब एक साल पहले 26 सितंबर 2023 को भी बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें एक कार नहर में गिर गई थी। हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी।
गांव मूंदड़ी में नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। हालांकि हादसे के तुरंत बाद ही गांव मूंदड़ी के ग्रामीण, पुलिस प्रशासन, यहां तक कि एसएचओ स्वयं बचाव के लिए नहर में कूद पड़े लेकिन जब तक कार और उसमें सवार लोगों का पता लगा, तब तक देर हो चुकी थी।