न्यूज़ डेस्क हरियाणा । बाढ़डा । शिव कुमार योगी । हरियाणा के भिवानी जिले के बाढडा विधानसभा क्षेत्र के गांव कादमा के समीप स्विफ्ट डिजायर सवार एक व्यक्ति को चार लोगों ने मारी गोलियां Murder ।
वहां से गुजरने वाले लोगों ने डायलॉग 112 प्रदीप सूचना मौके पर पहुंची पुलिस चरखी दादरी के निजी अस्पताल जीके G K Hospital में करवाया भर्ती उपचार के दौरान तोड़ा दम
मृतक की पहचान विजेंद्र उम्र 35 बाढडा विधानसभा क्षेत्र गांव कादमा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बहन के ससुराल गया था वापसी घर लौटते समय आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर रखवाया नागरिक अस्पताल चरखी दादरी में
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी