हैकर्स ने गुड़गांव पुलिस के ASI को लगाया चूना, बैंक खाता किया खाली

गुड़गांव : साइबर अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह अब पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इन साइबर अपराधियों ने हरियाणा पुलिस के गुड़गांव में तैनात एएसआई को निशाना बनाया और उनका मोबाइल हैक कर बैंक खाता खाली कर दिया। एएसआई ने इसकी सूचना साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दी जहां से मामला साइबर थाना वेस्ट को भेज दिया गया। साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस लाइन की टावर ओ में रहने वाले शक्ति सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को उनके पास एक के बाद एक करके तीन मैसेज आए जिससे उनके खाते में करीब एक लाख 43 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन होने का पता लगा। प्रारंभिक तौर पर पता किया तो पाया कि उनका अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल हैक कर लिया जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दी। इस शिकायत को आगामी कार्रवाई के लिए साइबर थाना वेस्ट को भेज दिया गया। साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।