श्रीमती उत्तमी बाई स्कूल में मनाई गई गुरु पूर्णिमा

भिवानी,(ब्यूरो): नया बाजार स्थित श्रीमती उत्तमी बाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने गुरु के सम्मान में कविता ,भाषण, दोहे व भजन के माध्यम से गुरु के प्रति अपने भाव प्रस्तुत किये। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया और जीवन में गुरु का होना क्यों जरूरी है ?इसकी जानकारी दी। छात्राओं ने गुरु- शिष्य परंपरा का निर्वाह करते हुए सभी गुरुओं का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। विद्यालय की प्राचार्या अनीता बसोत्तिया ने छात्राओं को गुरु की महत्ता बताते हुए कहा कि गुरु केवल एक शिक्षक नहीं , पथ प्रदर्शक , प्रेरक और आत्मा के जागरूक कर्ता होते हैं ।अत: गुरु पूर्णिमा का यह पर्व हमें अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है, जिन्होंने हमें जीने की कला सिखाई है एवं हमारे अज्ञान को दूर कर ज्ञान ज्योति को प्रज्वलित किया है जिससे कि हम महानता को प्राप्त हो सके। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने अध्यापिकाओं एवं छात्राओं को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।