12 अप्रैल को निकाली जाएगी गुरू नानक देव की शोभा यात्रा
गुरू नानक देव की शोभा यात्रा तिगड़ाना से भिवानी पहुंचेगी
भिवानी, (ब्यूरो): शुभ विवाह अभिनंदन संगठन की तरफ से सर्व समाज व सर्व धर्म के सहयोग से 12 अप्रैल को बैसाखी के उपलक्ष्य पर गांव तिगड़ाना से भिवानी तक गुरू नानक देव जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए संगठन के संस्थापक अध्यक्ष बाबा सुनील, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार व कार्यकारिणी सदस्य सतपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रात: 8:30 बजे गुरुवाणी, 9 से 10 बजे तक कीर्तन तथा 10 बजे शोभा यात्रा गांव तिगड़ाना से आरंभ की जाएगी। जिसमें मुख्यअतिथि विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि व गुरुद्वारा सिंह सभा देवसर चुंगी भिवानी प्रधान प्रेम कुमार होंगे। यह शोभा यात्रा भिवानी अनाज मंडी के पीछे स्थित भिवानी कराटे एकेडमी के पास संपन्न होगी। समापन अवसर पर मुख्यअतिथि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा घंटा घर भिवानी प्रधान इन्दर मोहन सिंह व नगर परिषद वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि संदीप तंवर होंगे।