जीएसटी छूट से लगेंगे आर्थिक व्यवस्था को पंख: परमजीत मड्डू
पीएम मोदी,मनोहर लाल,सीएम सैनी व सांसद किरण चौधरी का जताया आभार

भिवानी, (ब्यूरो): वरिष्ठ भाजपा नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नवरात्रों में जीएसटी पर छूट देकर हर वर्ग को दिवाली से पहले सौगात दी है। पीएम मोदी ने रोजमर्रा के उपयोग की अनेक वस्तुओं पर जीएसटी खतम करने तथा कुछ वस्तुओं पर 28 की बजाए पांच व 18 प्रतिशत जीएसटी करके एक मिसाल कायम की है। अब गरीब व मध्यम वर्ग के उपयोग की वस्तुए सस्ती हो जाएंगी। जिससे आमजन को राहत मिली है। आमजन को महंगाई से राहत तो मिलेगी साथ में देश की अर्थव्यवस्था को भी पंख लग जाएंगे। वे आज गांव नौरंगाबाद में एकत्रित लोगों को से बातचीत कर रहे थे। बाद में उन्होंने कायला बडाला, तिगड़ाना में भी जीएसटी में दी छूट का फायदा आमजन को मिले,इसके लिए इन गांवों में जागरूक किया। ताकि पहले और जीएसटी में छूट दिए जाने का फायदा लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी में छूट देकर दूरदर्शिता का परिचय दिया। उन्होंने जीएसटी छूट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम नायब सैनी ,केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व सांसद किरण चौधरी का भी आभार जताया। इस अवसर पर जयबीर तंवर, अधिवक्ता ज्योति, शैली जेलदार, मोहन बंजारा, सज्जन धानक, मातू बंजारा, सुभाष, बिजेंद्र, नरेंद्र आदि मौजूद थे।