हरियाणा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गोहाना में अलर्ट, रेलवे जंक्शन पर GRP और RPF ने की चेकिंग

गोहाना : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर गोहाना रेलवे जंक्शन पर GRP और RPF ने संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और अन्य क्षेत्र में जांच की। ट्रेनों में यात्रियों और रेलवे स्टेशन पर लोगों के सामान की तलाशी ली गई।

ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों में की जांचः इंचार्ज

इस अभियान को लेकर गोहाना रेलवे जीआरपी इंचार्ज बलवान सिंह ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गोहाना रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF ने संयुक्त चेकिंग अभियान किया। इस दौरान ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और अन्य क्षेत्र में जांच की जा रही है। यात्रियों सहित रेलवे स्टेशन और आसपास चेकिंग के दौरान हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।

जीआरपी ने की यात्रियों से अपील

इंचार्ज ने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल 24 घंटे स्टेशन और रेलवे लाइनों के आसपास पेट्रोलिंग करती है, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह सुरक्षा बढ़ाई गई है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वह आसपास या ट्रेनों के अंदर किसी प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखे तो सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी बड़ी अनहोनी घटना को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button