हरियाणा

सैलरी भुगतान के लिए ग्रुप डी स्पोर्ट्स कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

भिवानी, (ब्यूरो): जिले में नियुक्त ग्रुप डी स्पोर्ट्स कर्मचारियों ने आज अपनी लंबित सैलरी भुगतान की समस्या को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि वे विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत नियुक्त होकर पिछले 10 महीने से लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
कर्मचारियों ने अपनी आर्थिक समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि ड्यूटी पर आने-जाने का किराया जुटाना भी अब उनके लिए कठिन हो गया है। उनका कहना है कि अंबाला कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले जिलों के श्वस्क्क कर्मचारियों को पहले ही 8 महीने की सैलरी का भुगतान किया जा चुका है, जबकि उनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भिवानी समेत रोहतक कमिश्नरी के कर्मचारियों के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि उनका डाटा जल्द वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाए और उनकी लंबित सैलरी का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस पर सीटीएम साहब ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्या को जल्द से जल्द समाधान करवा दिया जाएगा  और आपके इस पत्र को आज हो सम्बन्धित कमिश्नरी में भिजवा दिया जाएगा । इस अवसर पर विशाल सिंह, नरेंद्र कुमार, सुमित कुमार, संदीप, अजय कुमार, रामबीर, विशाल कुमार, सलीम, उमेश कुमार, मोहित कुमार, मदन कुमार, दीपक कुमार, सुधांशु, अजीत कुमार, शशि, मोनिका कुमारी, मनीषा, पूजा, शकीना और अनीता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपते हुए डी ग्रुप के कर्मचारी।

Related Articles

Back to top button