विज्ञान क्षेत्र में हलवासिया विद्या विहार के छात्रों की शानदार उपलब्धि
भिवानी (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के कक्षा एकादश के छात्र जागृत जावा ने हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा कुरुक्षेत्र के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त कर सर्टिफिकेट एवं दो हजार की धनराशि पुरस्कारस्वरूप प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता से पूर्व छात्र जागृत जिला स्तर पर आयोजित साइंस क्विज में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 3 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कक्षा द्वादश के छात्रों ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं सेमिनार प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भिवानी जिले के कुल 37 विद्यालयों ने भाग लिया।सीबीएसई ग्रुप ए श्रेणी में विद्यालय के होनहार छात्र अभिनव वशिष्ठ, नित्य एवं सानवी शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आगामी जोनल लेवल क्विज के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ, जिनमें से आठ टीमों का चयन ओरल क्विज के लिए किया गया। साइंस सेमिनार प्रतियोगिता में क्वांटम युग की शुरुआत: संभावना और चुनौती विषय पर छात्रा इशिका ने प्रभावी प्रस्तुति दी और द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय साइंस सेमिनार के लिए चयनित हुई। सभी विजेता छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी डा. निर्मल दहिया द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत व विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य ने कहा कि हमारे विद्यार्थी निरंतर अपनी मेहनत और प्रतिभा से विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहे हैं। यह बहुत ही गर्व की बात है। उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ, विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास,अमरेंद्र कुमार एवं सुवीरा गर्ग ने भी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आचार्य मनोज शर्मा,आचार्या गरिमा शर्मा, रितु शर्मा तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।




