हरियाणा

लिटल हार्टस के प्रांगण में पत्तियों से आभार कार्ड निर्माण गतिविधि का आयोजन

भिवानी,(ब्यूरो): लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा 7 के विद्यार्थियों की एक अनोखी और रचनात्मक गतिविधि पत्तियों से आभार कार्ड निर्माण गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों में कृतज्ञता, रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। छात्रों ने सूखे पत्तों का उपयोग करके सुंदर-सुंदर कार्ड बनाए और अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा समाज के सहायक व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बच्चों की कला कृतियों की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य दीपक जोशी, उप-प्राचार्य मनमोहन चावला, कोर्डिनेटर बबीता, सोनिया खेमका, रश्मि, मंजु यादव, महेष्ठा सहित विद्याालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button