उत्तर प्रदेश

नोएडा के इस इलाके में चलेगा बुलडोजर, कई कमर्शियल इमारतें होंगी ध्वस्त, अथॉरिटी ने दी अहम जानकारी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी बाबा का बुलडोजर चलने जा रहा है. नोएडा में अवैध तरीके से बनी इमारतों को जमींदोज करने की तैयारी की जा रही है. इस बार ये बुलडोजर एक्शन नोएडा के बरौला में होगा. यहां 9 खसरा नंबरों की पहचान की गई है, जिन पर अवैध तरीके से कमर्शियल बिल्डिंग निर्माण किया गया था. ऐसे में अब इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

हनुमान मूर्ति के पास भूमाफियाओं ने गैरकानूनी तरीके से दुकानों का निर्माण किया. इसके बाद उन्हें मोटी कीमत पर व्यापारियों को बेच दिया. अब यहां खसरा नंबर 582, 601, 602, 603, 605, 606, 607, 608 और 609 पर बनीं कमर्शियल बिल्डिंग को मार्क किया गया है. ये अवैध तरीके से तैयार की गई हैं. इसलिए इन इमारतों पर बुलडोजर चलेगा, जल्द ही इन पर सीलिंग का एक्शन शुरू किया जाएगा.

इन लोगों को होगा नुकसान

इन इमारतों के गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान इन बिल्डिंगों में लाखों रुपये खर्च कर कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने वालों को होगा, लेकिन अब ये सभी प्रॉपर्टी अथॉरिटी के लिए अवैध हैं. ऐसे में इन लोगों को इन बिल्डिंगों के बदले में कोई सुरक्षा या दस्तावेज भी नहीं दिया जाएगा. अब इन लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि जल्द ही इन इमारतों को धवस्त कर दिया जाएगा.

जमीन खरीदने से पहले जांच करें

नोएडा अथॉरिटी ने लोगों से अपील की है कि कोई भी किसी भी इलाके में जमीन खरीदने से पहले उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें. खसरा नंबर से लेकर, वेरिफिकेशन तक सब कुछ ध्यान से करें. इसके बाद ही जमीन खरीदें. इसके साथ ही कहा गया कि कई बार भूमाफिया फर्जी दस्तावेज दिखाकर भोले भाले आम लोगों को अवैध जमीन बेच देते हैं, जिसके बाद खरीदने वालों को नुकसान उठाना पड़ता है. भूमाफिया के अवैध तरीके से जमीन बेचने के मामले पिछले कुछ सालों से ज्यादा बढ़ गए हैं, लेकिन अब प्रशासन भी सख्त हो गया है और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में जुट गया है.

Related Articles

Back to top button