औरैया में गिरी छत, नीचे सो रहे थे दादी और दो मासूम… मलबे में दब गई तीनों की चीख

यूपी के औरैया जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के जैतापुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां देर रात एक कच्चे मकान की छत ढह गई. इस हादसे में कमरे में सो रही एक वृद्ध महिला और उनकी दो मासूम नातिनों की मलबे में दबकर मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा रात करीब 11 बजे हुआ. गांव निवासी सुशील राठौर के घर की जर्जर कच्ची छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी.
हादसे के समय घर के कच्चे कमरे में 70 वर्षीय रामवती अपनी दो नातिनों मुस्कान (11 वर्ष) और ईशानी उर्फ शालिनी (9 वर्ष) के साथ सो रही थीं. धमाके की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस और दमकलकर्मियों को सूचना दी गई. सदर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे तीनों को बाहर निकाला.
जिलाधिकारी ने की घटना की पुष्टि
इसके बाद सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मकान का एक हिस्सा कच्चा बना हुआ था, जिसमें यह हादसा हुआ. मृतक महिला अपने बेटे और बहू के साथ खाना खा रही थी, लेकिन कुछ काम से बेटा-बहू बाहर चले गए और पीछे कमरे में वृद्ध महिला अपने दोनों नातिनों के साथ सो रही थीं, तभी अचानक छत गिर गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद पूरा गांव स्तब्ध है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के तहत 24 घंटे के भीतर सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा अन्य अनुमन्य सहायता भी मुहैया कराई जाएगी.
गांवो वालों ने मेहनत कर निकाला
ग्रामीण अनुज यादव ने बताया कि हमारे गांव में सुशील राठौर के यहां जर्जर मकान था, उसमें तीन लोग लेटे हुए थे. धन्यीयों वाला घर था कच्चा वह गिर गया जिसमें ये तीन लोग दब गए. समस्त गांव वालों ने मेहनत कर तीनों को निकाला. अस्पताल में डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. सीता देवी और नरेश ने बताया कि वह जैतापुर गांव की रहने वाली हैं. रात में सोए थे, तभी छत गिर गई.
घर के अंदर 5- 6 लोग थे. तीन लोग दब गए. तीन लोग बच गए हैं. तीन लोग कच्चे घर में सो रहे थे. बाकी लोग पक्की जगह पर सो रहे थे. जैसे ही धम की आवाज आई, वैसे ही सभी लोग भागकर पहुंचे.