बिहार

पटना में 6 KM रोड शो: हाथी-घोड़े-ऊंट के साथ नितिन नबीन का भव्य स्वागत, बोले- केरल से बंगाल तक लहराएगा भगवा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नितिन नबीन ने पटना में जबरदस्त हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि केरल से लेकर बंगाल तक हर जगह भगवा लहराएगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा.

नितिन नबीन ने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता सजा देगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राहुल गांधी को इस तरीके से भगाया कि वह जर्मनी चले गए. उनकी तरह टाइम पास नहीं करना है. पश्चिम बंगाल और केरल में भी जीत हासिल करनी है. नितिन नबीन ने कहा कि राहुल गांधी पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करते हैं. जर्मनी की जमीन पर जाकर देश को गाली दे रहे हैं.

नितिन नबीन ने कहा कि ऐसे लोगों को चोट देने का वक्त आ गया है. चुनाव हारते हैं तो विदेश घूमने चले जाते हैं. अपने अभिनंदन समारोह के दौरान नितिन नबीन ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत और परिश्रम करना होगा. 2025-30 का बिहार निश्चित रूप से विकास के वो मायने लिखने वाला है, जिसमें बड़े पैमाने पर युवाओं के लिए रोजगार और निवेश के अवसर होंगे.

‘पंचायत से पार्लियामेंट तक हमें परचम लहराना है’

नितिन नबीन ने कहा कि पंचायत से पार्लियामेंट तक हमें परचम लहराना है इसलिए बिहार के पंचायत चुनाव के लिए हमें अभी से ही लग जाना है और बिहार को विकसित बिहार बनाना है. अभिनंदन समारोह का आयोजन पटना के ऐतिहासिक मिलन स्कूल ग्राउंड में किया गया था. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा नीतीश मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे के सभी मंत्री, प्रदेश के सभी विधायक, विधान पार्षद, नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता-समर्थक मौजूद थे.

6 KM का रोड शो, हाथी-घोड़े-ऊंट का इंतजाम

इससे पहले नितिन नबीन का भव्य रोड शो हुआ. एयरपोर्ट से मिलर स्कूल ग्राउंड तक करीब छह किलोमीटर का रोड शो था. उनके स्वागत के लिए हाथी, घोड़े, ऊंट का इंतजाम किया गया था. जगह-जगह पर उनके समर्थक उनका स्वागत करते हुए दिखे. उनके स्वागत के लिए महिलाओं की संख्या भी खूब थी. नितिन के मिलर स्कूल ग्राउंड पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. बता दें कि पटना के बांकीपुर से पांच बार के विधायक नितिन नबीन को हाल ही में बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Related Articles

Back to top button