हरियाणा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर टीआईटी स्कूल में भव्य कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की संध्या पर टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग एवं भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जन्ममोत्सव के दौरान दिखाई गई झांकियों का प्रदर्शन अत्यंत आकर्षक रहा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि टीआईटीएस कॉलेज के निदेशक डॉ बी.के बेेहरा व उनकी धर्मपत्नी उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान संपूर्ण सिंह व उनकी धर्मपत्नी, कविता पन्नू, ऐश्वर्य शर्मा, प्राचार्य डॉ डीपी कौशिक व समाजसेवी लक्ष्मण गौड़ ने शिकरत की। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि डॉ बी.के बेहरा ने कहा कि श्रीमद भागवत गीता पूरे विश्व में एक मात्र ऐसा ग्रंथ है जोकि हमें आध्यात्म के साथ-साथ वैज्ञानिक संदेश भी देता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने जो संदेश दिया है वह हमारे जीवन व प्रकृति पर आधारित है। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कृष्ण लीला का मंचन किया और भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं को दर्शाया। बच्चों ने नटखट कृष्ण, रासलीला, अर्जुन-कृष्ण संवाद, बरसाने की छोरी और काला काला करे गुजरी पर भी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। स्कूल प्रशासन ने सभी अतिथियों और छात्रों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया। जन्माष्टमी का त्योहार स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, जिससे छात्रों को भगवान कृष्ण की शिक्षाओं और जीवन से जुडऩे का अवसर मिला। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों से जोडऩे में मदद करते हैं। इस अवसर पर सरिता शर्मा, पूनम असरानी, बबीता, पूनम जनवेजा, समृद्धि शर्मा, सरला सांगवान, सुरेन्द्र सिंह, सीमा शर्मा, विरेन्द्र सिंह समेत अनेक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button