जबलपुर में संस्कृति, सेवा और अध्यात्म का संगम, अक्षरधाम के महंत स्वामी महाराज की जन्मभूमि पर ‘जीवन उत्कर्ष महोत्सव’ का भव्य आगाज

संस्कारधानी जबलपुर की पावन धरती पर कल यानी 3 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक ‘जीवन उत्कर्ष महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह वही पावन धरती है, जहां परम पूज्य महंत स्वामी महाराज का जन्म हुआ था.
BAPS एक विश्वव्यापी आध्यात्मिक संगठन
BAPS (Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha) एक विश्वव्यापी आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन है, जिसने विश्वभर के 55 देशों में 1,800 मंदिरों, 80,000 स्वयंसेवकों, और प्रतिवर्ष 15 मिलियन मानवसेवा घंटों के माध्यम से संस्कृति, सेवा और सदाचार के संदेश को फैलाया है. अक्षरधाम, जिसकी विश्वप्रसिद्ध विरासत दिल्ली, गांधीनगर, लंदन, अबू धाबी जैसे देशों में देखी जा सकती है, उसी संस्था की प्रेरणा और मार्गदर्शन का जीवंत प्रतीक है. इसी BAPS संस्था और अक्षरधाम के अधिष्ठाता परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की दिव्य प्रेरणा से यह महोत्सव जबलपुर में संस्कृति, सेवा और अध्यात्म का संगम बनने जा रहा है.
महोत्सव की झलक:
यह आयोजन होटल विजन महल, मंडला रोड, तिलहरी में प्रतिदिन सायं 6:00 बजे आरंभ होगा. इसमें प्रेरक प्रवचन, भक्ति संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक अनुभूति का सुअवसर मिलेगा. यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है, जो BAPS और अक्षरधाम की वैश्विक दृष्टि को जबलपुर की संस्कृति और अध्यात्म से जोड़ते हुए, समस्त समाज को जीवन उत्कर्ष की ओर प्रेरित करेगा.
ये होंगे प्रमुख अतिथि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह और प्रसिद्ध टीवी अभिनेता दिलीप जोशी कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि रहेंगे. इसके अलावा जबलपुर और उसके आसपास के विविध आश्रमों के पूजनीय संत-महंतगण रहेंगे.
महोत्सव की विशेषता:
– महंत स्वामी महाराज की जन्मभूमि पर प्रथम भव्य BAPS महोत्सव
– संस्कार, सेवा और सदाचार पर केंद्रित प्रेरक सभाएं
– हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी एवं आध्यात्मिक एकता का अनुभव
– जीवन उत्कर्ष विषय पर संतों का दिव्य मार्गदर्शन




