एक्सक्लूसिव खबरेंमनोरंजन

इस दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे गोविंदा, पत्नी सुनीता ने दिया अपडेट

एक्टर गोविंदा को मंगलवार 1 अक्टूबर को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गोविंदा की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई थी. हालांकि इस थ्योरी पर पुलिस को शक भी है. डॉक्टरों ने गोली सफलतापूर्वक निकाल ली है और उनकी हालात में काफी सुधार है. ऐसे में अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर की हेल्थ पर अपडेट दिया है. साथ ही बताया है कि उन्हें छुट्टी कब मिलेगी.

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस पूरे मामले में उनके साथ हैं और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी देती रहती हैं. सुनीता ने कहा, “अभी उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टर उन्हें कल तक छुट्टी दे देंगे. उनकी बेहतर तरीके से देखभाल की जा रही है. आप लोग भी ज्यादा परेशान मत होइए.”

‘भगवान के आशीर्वाद से वह ठीक हो रहे हैं’

सुनीता आहूजा ने कहा कि वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान कर रही हैं. सुनीता ने कहा, “मैंने उनके लिए पूजा-पाठ किया और भगवान के आशीर्वाद से वह ठीक हो रहे हैं. वो हीरो है, वैसे भी जल्दी ठीक हो जाएगा.” गोविंदा को जिस वक्त गोली लगी उस दौरान उनकी पत्नी मुंबई में नहीं थीं. पति को गोली लगने की खबर सुनकर सुनीता आहूजा तुरंत मुंबई आ गईं.

फैन्स से मिले प्यार के साथ-साथ उनका समर्थन गोविंदा और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी ताकत रहा है. सुनीता ने कहा, “हमें जो चिंता और समर्थन मिला है, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है और इससे गोविंदा को जल्दी ठीक होने में मदद मिल रही है.”

कैसे हुआ हादसा?

गोविंदा को गोली लगने की घटना को सुनकर शत्रुघ्न सिन्हा, डेविड धवन और जैकी भगनानी सहित कई बॉलीवुड हस्तियां एक्टर के हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. गोविंदा जब अपनी बंदूक साफ कर रहे थे, तभी वो गिर गई और गोली चल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की बंदूक के लॉक का एक छोटा-सा हिस्सा पहले से टूटा हुआ था, इस वजह से ये हादसा हुआ है. हालांकि मामला संदेहास्पद है.

Related Articles

Back to top button