हरियाणा

2047 से पहले ही पूरा होगो भारत को विकसित करने का सपना : राज्यपाल वीके सिंह

भिवानी, (ब्यूरो): मिजोरम के राज्यपाल डॉ जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। भारत को विकसित करने का सपना 2047 से पहले ही पूरा हो जाएगा। इसके लिए हम सब को एक साथ मिलकर पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रत्येक गांव व शहर के विकास की और अग्रसर है। वहीं राज्यपाल डां वीके सिंह ने कहा कि मेरा आज भी मेरे गांव के साथ एक अटूट रिश्ता है। उन्होंने सभी व्यक्तियों से भेंट की और उनका धन्यवाद भी किया।
मिजोरम के राज्यपाल डॉ जनरल वीके सिंह ने आज बापोड़ा वासियों को सौगात दी। इस दौरान राज्यपाल जनरल वीके सिंह दिल्ली से बापोड़ा गांव में आए। जहां ग्रामिणो ने राज्यपाल जनरल डां वीके सिंह का गांव में पहुंचने पर फूल मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। वीके सिंह आज अपने पैतृक गांव में बने सावित्री देवी पार्क का उद्घाटन और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया।इसके अलावा उन्होंने पार्क का भी निरीक्षण किया। राज्यपाल जनरल डां वीके सिंह ने आज बापोड़ा निवासी एनआरआई मामराज सिंह के द्वारा अपनी मां की याद में बनवाए गए पार्क का उद्घाटन किया और ग्रामीणों को समर्पित किया। उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण पर कहा है कि हमने आज यहां एक ऐसे देशभक्त की प्रतिमा लगाई है जिसमें त्याग, एवं देशभक्ति की भावना भरी हुई थी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमारे सनातन धर्म को जीवित रखने का कार्य किया था। ये प्रतिमा हम सब को एकजुट होने की प्रेरणा देती है। सांसद धर्मवीर सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि मेरा भी बापोड़ा गांव से पुराना नाता है । उन्होंने कहा कि गांव बापोड़ा में एक ऐसी महान विभूति पैदा हुई है जिसने पहले जनरल रहते हुए देश की रक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश के किसान मजदूर व सैनिक खुशहाल है। उन्होंने कहा कि किसान अन्न पैदा करके देश का पेट भरता है और सैनिक सिमाओं पर खड़ा होकर देश की रक्षा करता है। इस दौरान विधायक योगेन्द्र राणा, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, ठा. विक्रम सिंह, मुकेश गोड़, राजपूत महासभा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ मुनिष नागपाल, एसडीएम महेश कुमार, सहित विभिन्न ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button