एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

मेधावी विद्यार्थियों को सरकार हर महीने देगी एक हजार रुपये, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 7वीं से 12वीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को सरकार हर महीने एक हजार रुपये देगी। यह प्रोत्साहन राशि केवल उन विद्यार्थियों को दी जाएगी, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हो। सभी कक्षाओं में अपने वर्ग में प्रथम आने वाले एक छात्र और एक छात्रा को यह राशि मिलेगी। हालांकि, शर्त रहेगी कि न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक जरूर प्राप्त किए हों

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रोत्साहन राशि के लिए पात्र विद्यार्थियों के नाम 24 जनवरी तक निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा उत्कृष्टता प्रोत्साहन (ईईई) के तहत यह राशि दी जाएगी। बता दें कि राजीव गांधी छात्रवृत्ति की शुरुआत वर्ष 2005-06 में की गई थी।

Related Articles

Back to top button