दिव्यांग भाई बहनों के सम्मान व स्वाभिमान के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: सैनी
दिव्यांग संगठनों के प्रतिनिधियों ने सीएम से की मुलाकात

चंडीगढ़ (ब्यूरो): दिव्यांग समाज हरियाणा का प्रतिनिधि मंडल संजय अग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा, सुनील पवार एडवोकेट उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा, शौकीन वर्मा लीगल एडवाइजर, रमेश लाडवा प्रतिनिधि हिसार, विजय खेड़ी बूरा प्रतिनिधि चरखी दादरी, सोमबीर पटौदी प्रतिनिधि तोशाम, कुलदीप प्रतिनिधि लोहारू, अंजू बाला प्रधान चरखी दादरी, नरेश कुमार प्रतिनिधि जींद, कर्मपाल प्रतिनिधि कैथल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर दिव्यांगों के लिए बजट में की गई घोषणा सभी प्रकार के दिव्यांगों की पेंशन देने बारे , 2 50 करोड़ रूपये दिव्यांग कोष में जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जातायाञ ज्ञापन के माध्यम से सात बिंदुओं वाले अति आवशयक महत्वपूर्ण मुद्दों पर संज्ञान लेने की अपील की जिसमें दिव्यांगों का बैकलॉग 01-01- 1996 से भरे जाने, 2 हरियाणा में दिव्यांगों की पेंशन 40 फीसदी दिव्यांगता से व बस पास 40 फीसदी दिव्यंगता से लागू किए जाने, 3 दिव्यांग महिलाओं को आशा वर्कर और आंगनवाड़ी में 5 फीसदी नियुक्ति दिए जाने , एच के आर एन एल में दिव्यांगों का 5 फीसदी कोटा किए जाने, प्राइवेट कंपनियों में दिव्यांगों का 5 फीसदी कोटा किए जाने, हरियाणा राज्य में दिव्यांगों के लिए स्पेशल स्कूल बनाने, 7 दिसंबर 2023 से खाली पड़े दिव्यांग आयुक्त का पद बढ़ाने बारे विस्तृत चर्चा हुई जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के अपने दिव्यांग भाई-बहनों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए नॉनस्टॉप सरकार संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में हमने उनके लिए जो नीतियां बनाईं और निर्णय लिए, वो इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।