हरियाणा

फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दे सरकार: एडवोकेट मुकेश ढ़ाणीमाहु

निगाना फीडर के ओवरफ्लो होने से किसानों को हुआ भारी नुकसान सागवान, दांग खुर्द, दांग कलां, रिवासा और ढ़ाणी रिवासा सहित कई गांवों में 400 एकड़ भूमि हुई जलमगन

भिवानी, (ब्यूरो): निगाना फीडर के ओवरफ्लो होने के कारण सागवान, दांग खुर्द, दांग कलां, रिवासा और ढ़ाणी रिवासा सहित कई गांवों में लगभग 400 एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। युवा कांग्रेस  नेत्री एडवोकेट मुकेश ढाणीमाहु ने इस घटना को सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही बताया है और पीडि़त किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की है। एडवोकेट मुकेश ढाणीमाहु ने कहा कि प्रशासन को कई बार फीडर की मरम्मत और साफ-सफाई के लिए सूचित किया था, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। समय रहते उचित कदम ना उठाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिसके चलते किसानों की तैयार फसलें बर्बाद हो गई। एडवोकेट मुकेश ढाणीमाहु ने सरकार से तत्काल सर्वे करवाकर फसलों के नुकसान का आकलन करने और पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button