RG कर मेडिकल कॉलेज में चलता था गुंडाराज, प्रिंसिपल के इशारे पर होती थी वसूली… डिप्टी सुपरिटेंडेंट का सनसनीखेज दावा
कोलकाता रेप मर्डर केस से सवालों के घेरे में आए RG कर मेडिकल कॉलेज को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब कॉलेज के ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. उत्पल ने जो दावा किया है वह बहुत ही चौंकाने वाला है. उनका दावा है कि मेडिकल कॉलेज में गुंडाराज चलता था. उनका आरोप है कि प्राचार्य संदीप घोष की शह पर ही अवैध वसूली की जाती थी.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. सीबीआई भी लगातार संदीप घोष से पूछताछ कर रही है. इस बीच कॉलेज के ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने पूर्व प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने तकरीबन एक हजार पन्नों का काला चिट्ठा स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है.
पार्किंग वालों, दुकानदारों से वसूली करते थे प्रिंसिपल
एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स बंगाल (एएचएसडीडब्ल्यूबी) के सचिव और सर्जन डॉ. उत्पल बंद्योपाध्याय ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने जो दस्तावेज सौंपे हैं उसमें आरोप लगाया है कि पूर्व प्रिंसिपल पार्किंग वालों से वसूली, दुकानदारों से वसूली, मेडिकल कचरे में भ्रष्टाचार, दवाओं में वसूली यह सब करता है. उनका यह भी आरोप है कि पूर्व प्रिंसिपल का गिरोह ही यह तय करता है कि किसे पास करना है और किसे फैल. बाद में पैसे लेकर फेल को पास कर दिया जाता है.
प्रिसिंपल का है पॉलिटिकल लिंक
डॉक्टर बंदोपाध्याय ने बताया कि (प्रिंसिपल का काफी मजबूत पॉलिटिकल लिंक है कई बार इसके खिलाफ आरोप लगाए गए, लेकिन हर बार राजनीतिक दबाव की वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई.
पहले भी लगते रहे हैं आरोप
इससे पहले भी प्रिंसिपल संदीप घोष पर आरोप लगते रहे हैं, पिछले दिनों कॉलेज में एक डॉक्टर का ऑडियो भी वायरल हुआ था, उसमें भी संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. लेडी डॉक्टर के वायरल हुए इस ऑडियो में आशंका जाहिर की गई थी कि ट्रेनी डॉक्टर मामले से भी पूर्व प्रिंसिपल का सीधा लिंंक है. इससे पहले दो डॉक्टरों की बातचीत के ऑडियो में भी संदीप घोष पर आरोप लगाए गए थे.