हरियाणा

भिवानी पुलिस ने एक बार फिर किया सेवा, सुरक्षा, सहयोग के अपने नारे को सार्थक

गुमशुदा मंगलसूत्र लौटाने पर एसपीओ सुनील कुमार को किया सम्मानित भिवानी रोड़वेज के टीएम ने भिवानी पुलिस कार्यप्रणाली की सराहना की

भिवानी, (ब्यूरो): पुलिस सेवा का असली सार ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और आमजन की सेवा में निहित है। इसी भावना को चरितार्थ करते हुए भिवानी पुलिस ने एक बार फिर सेवा, सुरक्षा, सहयोग के अपने नारे को सार्थक साबित किया है। हालही में एक महिला का खोया हुआ मंगलसूत्र उसे वापस लौटाने पर भिवानी पुलिस अधीक्षक ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सुनील कुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान न सिर्फ एसपीओ सुनील कुमार का है, बल्कि यह पूरी भिवानी पुलिस के समर्पण और निष्ठा का प्रतीक है। भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र थाना के प्रबंधक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि सात सितंबर को जब पुलिस चौकी बस स्टैंड भिवानी को एक गुमशुदा मंगलसूत्र मिला। आमतौर पर ऐसी कीमती वस्तु मिलने पर लोग अक्सर उसे अपने पास रख लेते हैं, लेकिन पुलिस कर्मचारी की ईमानदारी ने इस मामले को एक नई दिशा दी। उन्होंने बताया कि मंगलसूत्र मिलते ही ने तत्परता दिखाते हुए इसके असली मालिक की तलाश शुरू की। पुलिस ने न सिर्फ मंगलसूत्र के मालिक का पता लगाया, बल्कि सभी आवश्यक सत्यापन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसे तिगड़ाना निवासी मालिक को विधिवत रूप से लौटाया। वही एसपीओ सुनील कुमार ने बताया कि सभी आवश्यक सत्यापन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही मंगलसूत्र को उसके असली मालिक को लौटागया गया, जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं था। वही भिवानी रोड़वेज के यातायात प्रबंधक भरत परमार ने भिवानी पुलिस की कार्यशैली की खुलकर सराहना की और उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब पुलिस अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और लगन से करती है, तो लोगों का विश्वास और सम्मान दोनों बढ़ता है। वही नागरिक अनिल कुमार ने कहा कि इस तरह के सकारात्मक कदम न सिर्फ पुलिस का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित करते हैं।

Related Articles

Back to top button