हरियाणा

युवाओं के लिए खुशखबरी: हरियाणा में इस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, तुरंत करें चेक

हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में ट्रेजरी अफसर और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के लिए HPSC ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, PRE में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को अब फाइनल एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। PRE एग्जाम के लिए 2 नवंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, HPSC की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार ट्रेजरी अफसर के 5 पदों के लिए प्री एग्जाम में 83 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों के लिए 843 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, अब फाइनल एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।

 ट्रेजरी अफसर के परिणाम में 8 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो रिजर्व कैटेगरी के होते हुए जनरल की कट ऑफ में शामिल हुए हैं। वहीं असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के परिणाम में 164 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो रिजर्व कैटेगरी से जनरल में शामिल हुए हैं। Haryana HPSC ने साल 2023 में ट्रेजरी अफसर के 5 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 28 अप्रैल 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। ट्रेजरी अफसर के लिए जनरल के लिए 2, एससी के लिए 1, BCA के लिए 1 और EWS के लिए 1 पद आरक्षित है।  असिस्टेंट अफसर के 30 पदों में जनरल के लिए 16, एससी के लिए 6, BCA के लिए 4, BCB के लिए 1 और EWS के लिए 3 पद आरक्षित है। सभी पदों के लिए HPSC ने बैचलर डिग्री योग्यता रखी थी।

Related Articles

Back to top button