हरियाणा

नकाबपोश युवकों ने ठेके में की लूट, शराब की 31 पेटियों सहित 27000 हजार रुपए पर किया हाथ साफ

जुलाना : आए दिन लूट की वारदातें सामने आ रही है। ताजा मामला हरियाणा के जुलाना से सामने आया है जहां जुलाना के फतेहगढ़ गांव के शराब के ठेके पर 4 नकाबपोश युवकों ने हथियार की नोंक पर ठेके से 31 पेटियां शराब और 27000 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जुलाना के फतेहगढ़ गांव में शराब के ठेके पर काम कर रहे कारिंदे ने जुलाना पुलिस में शिकायत दी है कि रात को लगभग 1:30 बजे 4 नकाबपोश युवकों ने लात मार कर ठेके का गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए। अंदर आने के बाद उनमें से एक युवक ने बंदूक दिखाई और कहा कि एक साइड में बैठ जाओ। उसके नकाबपोशों ने ठेके में से 31 शराब की पेटियां और गल्ले में रखे 27000 हजार रुपए निकाल लिए। नकाबपोश सीसीटीवी का डीबीआर भी अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल थाना प्रभारी जगदीश राम का कहना है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button