हरियाणा

यात्रियों के लिए Good News, हरियाणा में धुंध से रद्द 16 ट्रेनों का संचालन शुरू

अंबाला: धुंध का हवाला देकर पिछले वर्ष दिसंबर 2024 में रद की गई 16 ट्रेनों के पुन: संचालन को लेकर प्रक्रिया आरंभ हो गई। समय अवधि खत्म होते ही ट्रेनों का संचालन आरंंभ कर दिया जाएगा। इनमें से चार ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा पांच ट्रेनें एक मार्च से, पांच दो मार्च से, एक -एक ट्रेनों का संचालन तीन और पांच मार्च से शुरू होगा। रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर टिकट बुकिंग सिस्टम में भी बदलाव कर दिया है ताकि रद की गई ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को मिल सके। रेलवे के चार्ट सिस्टम में भी ट्रेनों को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि संबंधित मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों की सूची अपडेट की जा सके।
विज्ञापन

रेलवे ने आरक्षण केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को भी सिस्टम अपडेट होने की जानकारी दे दी है ताकि अगर कोई यात्री रद की गई ट्रेनों में से किसी एक के लिए आरक्षण करवाने आए तो उसे ट्रेन से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।

Related Articles

Back to top button