हरियाणा

यात्रियों के लिए खुशखबरी: हिसार-वलसाड स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई

भिवानी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। ट्रेन की अवधि बढ़ने से भिवानी सहित क्षेत्र के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04727/04728 हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि का विस्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन हिसार से 7 जनवरी से 28 जनवरी तक (चार ट्रिप) तथा वलसाड से 8 जनवरी से 29 जनवरी तक (चार ट्रिप) संचालित की जाएगी। ट्रेन में एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी, दो सेकेंड एसी, सात थर्ड एसी, आठ द्वितीय श्रेणी शयनयान, दो साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन भिवानी, रेवाड़ी, रिंग्स, अजमेर, भीलवाड़ा, रतलाम, सूरत, वलसाड सहित पूर्व में जारी सभी स्टेशनों पर यथावत ठहराव करेगी। उपभोक्ता एडवाइजरी कमेटी बीकानेर मंडल के सदस्य हरिश गोस्वामी ने कहा कि ट्रेन की अवधि बढ़ाए जाने से जिले के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button