राष्ट्रीय

क्या लोगों ने कम कर दिया जोमैटो से खाना मंगाना? तिमाही नतीजों में हर मिनट इतनी कम हुई दौलत

राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क। नई दिल्ली। ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का जलवा अब खत्म होता सा नजर आ रहा है. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर समाप्त तिमाही में मोटा नुकसान हुआ है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या लोगों ने जोमैटो से ऑनलाइन खाना मंगाना बंद कर दिया है जिस कारण कंपनी का नुकसान बढ़ रहा है? दरअसल, जोमैटो ने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. जोमैटो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 57% से ज्यादा घटकर सिर्फ ₹59 करोड़ रह गया. आइए जानते हैं कैसे रहे कंपनी के नतीजे और नुकसान के पीछे के कारण…

कैसे रहे नतीजे?

जोमैटो ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जोमैटो का रेवेन्यू तीसरी तिमाही 64% बढ़ गया है. जोमैटो को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 57% की गिरावट आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपये का कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा हुआ था. इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में जोमैटो ने 3,288 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था.

अगर तिमाही दर तिमाही रिजल्ट पर नजर डालें तो कंपनी को दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में 66.47% कम मुनाफा हुआ है. जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी को 176 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

शेयर का हाल

लेकिन ये नतीजे निवेशकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आए. ऐसा इसलिए क्योंकि तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी का शेयर तेजी से गिर गया. वहीं आज मंगलवार को भी शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी 1.96 लाख करोड़ तक पहुंच गया है.

क्यों हुआ नुकसान

इसका कारण कंपनी के बढ़ते खर्च बताए जा रहे हैं, जो आय के मुकाबले तेजी से बढ़े. बता दें, जोमैटो के क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट को तीसरी तिमाही में 103 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में पिछले साल के मुकाबले 117% और जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 21% का इजाफा हुआ है.

क्या है नया टारगेट

जोमैटो की पार्टनर कंपनी ब्लिंकिट के मुताबिक, उसका 2025 के आखिर तक 2000 स्टोर्स तक पहुंचने का टारगेट है. इस तिमाही में ब्लिंकिट ने 1,000 स्टोर्स का आंकड़ा पार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button