भतीजे आकाश आनंद के घर आई खुशखबरी, मायावती ने जताई खुशी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के परिवार में किलकारी गूंजी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद सोशल साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है. मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के घर बच्ची का जन्म हुआ है.
बसपा प्रमुख मायावती ने इसे लेकर सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और बधाई दी. उन्होंने लिखा कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति हुई है. इससे सभी लोगों में खुशी की लहर है.
बेटी बड़ी होकर बसपा का मिशन संभालेगी
मायावती ने लिखा कि उनके लिये इससे भी बहुत हर्ष और गौरव की बात यह है कि आकाश आनंद ने अपनी बेटी को बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित की इच्छा जताई है और उसके लिए तैयार करने की इच्छा जताई है. इसका पूरी तरह से स्वागत हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
2023 में आकाश और प्रज्ञा की हुई थी शादी
मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद हैं. उन्होंने लंदन में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उसी दौरान उनकी मुलाकात प्रज्ञा सिद्धार्थ से हुई थी. दोनों की गुरुग्राम में साल 2023 में शादी हुई. शादी के बाद नोएडा में उनका रिसेप्शन हुआ था.
आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा सिद्धार्थ एक डॉक्टर हैं. डॉक्टर प्रज्ञा बीएसपी के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की पुत्री हैं. कुछ दिन पहले मायावती की आकाश आनंद से अनबन हो गई थी. उसके बाद उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी से हटा दिया गया था, लेकिन बाद में आकाश आनंद की ओर से माफी मांगने के बाद अब रिश्ते सामान्य हो गये हैं.




