ऊफान पर गोमती नदी, डूब गया आधा मंदिर, फिर भी गहरे पानी में स्टंट कर रहे बच्चे… मौत के खेल का लाइव Video

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कई हिस्सों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और फसलें जलमग्न हो चुकी हैं. गोमती नदी भी उफान पर है. नदी किनारे स्थित मंदिर और कई घाट डूबे चुके हैं. इसके बावजूद बच्चे शाही पुल के ऊपर से नदी में छलांग लगाकर अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जौनपुर शहर के बीचों बीच स्थित गोमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे स्थित बाबा गोमतेश्वर महादेव मंदिर आधा डूब चुका है. उफनती नदी में बच्चे जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक इसपर रोक नहीं लगाई. गोमती नदी में उफान से शहर में नदी के किनारे स्थित तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पानी अब नदी के किनारे स्थित घाटों के ऊपर से बह रहा है.
गुंबद से उफनती नदी में छलांग
ऐसे में आसपास के रिहायशी इलाकों में लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, लेकिन इन सबके बावजूद जिला प्रशासन की नजर में गोमती नदी में सब कुछ ऑल इज वेल है. अधिकारियों की ओर से लगातार इस बात का दावा किया जा रहा है कि जिले में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है. वायरल वीडियो में कुछ बच्चे ऐतिहासिक शाही पुल के ऊपर बने गुंबद से उफनती नदी में छलांग लगा रहे हैं. इस स्टंट के लिए बच्चे खुद रील भी शूट करा रहे हैं.
स्टंट का वीडियो हो रहा वायरल
इसके पहले भी स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जिलाधिकारी ने कहा था कि इसपर रोक लगाने के लिए वहां पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी. ताकि ऐसी गतिविधियों पर वहां रोक लगाई जा सके, लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद बच्चों का जानलेवा स्टंट रुकने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसा तब है जब जिले के सभी अधिकारी उसी सद्भावना और शाही पुल से आ जा रहे हैं, जो गोमती नदी पर स्थित है.