व्यापार

सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, कीमत पहुंची 78,000 के पार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने के बाद से ही दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में तो एक नया रिकॉर्ड ही बन गया और सोने का भाव 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भी पार चला गया. सोने की कीमत में कारोबार के दौरान पिछले दिन के मुकाबले 400 रुपए की तेजी दर्ज की गई.

इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत होती बुलियन की कीमत का असर भारत में भी दिख रहा है. गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 400 रुपए की छलांग मारकर 78,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. चांदी में भी 1,000 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसका दाम 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक सोने में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई. जबकि एक दिन पहले बुधवार को सोने का भाव 77,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी की कीमत 93,000 रुपए तक पहुंच गई थी.

Related Articles

Back to top button