व्यापार

सोने ने मारी छलांग, 88000 के पार पहुंचा दाम, चांदी में दिखा बंपर उछाल

भारतीयों की जेब से लेकर दिल और दिमाग में बसने वाला सोना इन दिनों अपनी भरपूर चमक बिखेर रहा है. अमेरिका में चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप जब से राष्ट्रपति बने हैं, तभी से सोने के भाव में गरमी बनी हुई है और अब इसने तपिश को बरकरार रखते हुए एक बार 88,000 रुपए के भाव को क्रॉस कर लिया है. गुरुवार को चांदी के भाव में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है.

दिल्ली के सर्राफा बाजार के भाव और ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में मजबूती का रुख बना हुआ है. इसके चलते यहां इसका भाव 140 रुपए के उछाल के साथ 88,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता (24 कैरेट) वाले सोने का भाव 87,960 रुपए पर बंद हुआ था.

ज्वैलरी वाला सोना भी हुआ महंगा

सिर्फ 24 कैरेट वाले सोने का ही नहीं, बल्कि 99.5 प्रतिशत शुद्धता यानी 22 कैरेट वाले सोने का भाव 140 रुपए की तेजी के साथ 87,700 रुपए पर पहुंच गया, जो बुधवार को 87,560 रुपए पर था. सोने के भाव में सुधार को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि हाल के उतार-चढ़ाव के बाद सोना गुरुवार को फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई तरह के टैरिफ लगाए जाने की खबरों के बीच सोने की डिमांड बनी हुई है.

चांदी में भी दिखा 800 का उछाल

सिर्फ सोने ही नहीं… चांदी के भाव में भी जबरदस्त उछाल दिखा है. चांदी का भाव गुरुवार को 800 रुपए के उछाल के साथ 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. बुधवार को ये 97,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. जबकि एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल के सौदों का भाव 364 रुपए की तेजी के साथ 85,845 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी का भाव 191 रुपए की तेजी के साथ 95,693 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने का भाव 15.90 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,944.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 2,916.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Related Articles

Back to top button