Business

US से आई नकारात्मक खबर का असर: सोना ₹1600 हुआ सस्ता, क्या यही है खरीदारी का सही मौका?

दिसंबर में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में एक और कटौती की उम्मीद कम होने और जियो पॉलिटिकल टेंशन कम होने के बीच सोमवार (24 नवंबर) सुबह देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम भी कम होते हुए दिखाई दिए. इस गिरावट में डॉलर इंडेक्स की मजबूती ने भी काफी दबाव डाला. एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर वायदा करीब 1600 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 1,22,605 प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. जबकि एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर वायदा 1,736 रुपए की गिरावट के साथ गिरावट के साथ 1,52,415 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ नीचले स्तर पर दिखाई दिया.

सोने की कीमतें क्यों गिर रही हैं?

    1. सोने की कीमतों में अपनी बढ़त को बरकरार रखने के लिए कोई नया पॉजिटिव इंडीकेटर नहीं दिख रहा है. अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घटती संभावनाएं सोने की कीमतों में हालिया गिरावट के प्रमुख कारणों में से एक हैं.
    2. अमेरिकी रोजगार बाजार के ताज़ा आंकड़ों ने अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावनाओं पर पानी फेर दिया है.
    3. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कि अमेरिकी श्रम विभाग की गुरुवार की रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर में नॉन-एग्री कर्मचारियों की संख्या में 1,19,000 की वृद्धि हुई, जो अनुमानित 50,000 की वृद्धि से दोगुनी से भी ज़्यादा है.
    4. अमेरिका में रोजगार वृद्धि के मजबूत आंकड़ों ने शुक्रवार को डॉलर को लगभग छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया.
    5. सोने की कीमतों में गिरावट का एक अन्य प्रमुख कारण जियो पॉलिटिकल टेंशन में कमी है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस के साथ यूक्रेन के युद्ध को रोकने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव पर अच्छी प्रगति हो रही है.
    6. एचटी ने यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एंड्री यरमक के हवाले से संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका और यूक्रेनी पक्षों ने “बहुत अच्छी प्रगति” की है, और यूक्रेनी लोगों के लिए न्यायसंगत और स्थायी शांति की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

सोने और चांदी के दाम

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर 1,098 रुपए की गिरावट के साथ 1,23,093 रुपए पर देखने को मिल रही है. जबकि आज सुबह सोना 1,22,743 रुपए पर ओपन हुआ था. वैसे सोना शुक्रवार को 1,24,191 रुपए पर बंद हुआ था. वैसे सोने की कीमतें 13 नवंबर के बाद से 4,146 रुपए तक कम हो चुकी हैं. दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चांदी ने अपनी गिरावट को कम किया और 838 रुपए की गिरावट के साथ 1,53,313 रुपए प्रति किलोग्राम पर देखने को मिला. वैसे सोमवार को चांदी 1,53,913 रुपए पर ओपन हुई थी और शुक्रवार को चांदी 1,54,151 रुपए पर बंद हुई थी.

क्या आ गया गोल्ड खरीदने का समय?

डॉलर इंडे​क्स में वृद्धि, रूस-यूक्रेन मोर्चे पर न्यूज फ्लो, अमेरिकी टैरिफ पर बातचीत और फेड के अगले नीतिगत कदम को लेकर अनिश्चितता सहित कई फैक्टर संकेत दे रहे हैं कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. कुछ विशेषज्ञ आगे भी गिरावट की आशंका जता रहे हैं और कुछ समय के लिए सोने से परहेज करने का सुझाव दे रहे हैं.

सेबी-रजिस्टर्ड अनुज गुप्ता ने कहा कि हमें सोने की कीमतों में और गिरावट की उम्मीद है. इंटरनेशनल लेवल पर पर सोने की कीमतें 3,900 डॉलर तक पहुंच सकती हैं, जबकि एमसीएक्स पर सोना 1,18,000 रुपए के लेवल को फिर से छू सकता है. इसलिए, यह सोना खरीदने का सही समय नहीं हो सकता है.

कुछ विशेषज्ञ इसके बजाय चांदी खरीदने का सुझाव दे रहे हैं. पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने मिंट की रिपोर्ट में कहा कि डॉलर इंडेक्स वैश्विक वित्तीय बाजारों और रूस-यूक्रेनी शांति समझौते पर बैठक से पहले, इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है. हम 1,53,000 रुपए और 1,51,500 रुपए के आसपास चांदी खरीदने की सलाह देते हैं. इस दौरान चांदी का स्टॉप लॉस 1,50,000 रुपए और 1,55,500 रुपए से 1,57,000 रुपए के बीच ऊपर जा सकता है.

Related Articles

Back to top button