एक हफ्ते में सोना-चांदी के दामों में उछाल, 4,000 रुपये तक बढ़ी कीमतें

ग्लोबल टेंशन के बीच सोने और चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से जो सोने के दामों में लगातार तेजी का सिलसिला बीते हफ्ते भी देखने को मिला. वायदा बाजार में सोने के रेट करीब 4 हजार रुपये प्रति ग्राम बढ़ गए. गोल्ड कीमतों में 3,887 रुपये प्रति 10 ग्राम तेजी आई है. वहीं, चांदी कीमत भी 2,824 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है.
एमसीएक्स पर पर 3 अक्टूबर को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इस दिन खत्म होने वाले कॉन्ट्रैक्ट गोल्ड के दाम बीते एक हफ्तों में 3,887 रुपये बढ़े हैं. जो दाम 29 अगस्त दिन शुक्रवार को 1,03718 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे. वही, तेजी के साथ आखिरी कारोबारी दिन 5 सितंबर को 1,07605 रुपये पर बंद हुए.
इसके अलावा अगर चांदी के दामों की बात करें में उनमें भी तगड़ा उछाल देखने को मिला है. बीते एक हफ्ते में वायदा बाजार पर चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. जहां 5 दिसंबर 2025 को एक्सपायर होने वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत बीते 29 अगस्त को 121873 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वह बढ़कर 5 दिसंबर को 124697 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी
भारत के वायदा बाजार में ही सोने के दाम बढ़े हैं. बल्कि ग्लोबल टेबल पर थी इनके दामों में तेजी आई है. अमेरिका में सोने के दाम बीते हफ्ते बढ़े हैं. सोने की कीमत जो एक हफ्ते पहले 3455.08 डॉलर प्रति औंस पर थी. उसमें तेजी देखने को मिली है. सोना 3455.08 डॉलर से बढ़कर एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 3592.80 डॉलर पर पहुंच गया.
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
सोने की कीमतों के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है. ग्लोबल टेंशन का बढ़ना. इन दिनों अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद से ही भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों को भरोसा डगमगा रहा है. ग्लोबल ट्रेड में भी दिक्कतें आ रही हैं. ऐसा अनुमान है टैरिफ की वजह से सिर्फ भारत को ही 50 से 60 बिलियन डॉलर का नुकसान हो जाएगा. ग्लोबल टेंशन का माहौल है और डेटा बताते हैं कि जब-जब ग्लोबल टेंशन का माहौल होता है सोने और चांदी को सपोर्ट मिलता है. ऐसा होता हुआ भी फिलहाल दिख भी रहा है.