सिरसा में बिजली के कटों पर भड़के गोकुल सेतिया, रात 12 बजे XEN को किया फोन

सिरसा में बिजली का सितम जारी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बढ़ते तापमान के कारण आमजन का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर गर्मी में बिजली की पूरी सप्लाई नहीं हो पा रही है। पिछले 24 घंटे में बिजली की खपत 9 लाख यूनिट तक बढ़ चुकी है। इस समय जिला में बिजली की डिमांड 90 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। सिरसा में जितनी बिजली चाहिए उसकी तुलना में कम बिजली मिल रही है।
विधायक गोकुल सेतिया ने एक्सईएन को किया फोन
रविवार रात को लोगों ने विधायक गोकुल सेतिया को फोन कर अपने हालात बयां किए। इसके बाद रात डेढ़ बजे विधायक गोकुल सेतिया ने बिजली निगम के एक्सईएन को फोन कर जनता की परेशानी बताई। एक्सईएन ने भी माना कि पिछले दो दिनों से बिजली कम आने से ये समस्या पैदा हो रही है। इस दौरान विधायक ने स्वयं सरकारी हेल्प लाइन नंबर पर फोन किए। लेकिन किसी ने नहीं उठाया। उन्होंने बिजली मंत्री अनिल विज से मांग की कि वह महकमे के अधिकारियों को सुधारे ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।
वहीं, भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से लेकर रात तक एसी और कूलर चल रहा रहे हैं। इसी कारण बिजली का लोड लगातार बढ़ रहा है। बिजली निगम अधिकारियों का कहना है कि लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाती है। अधिकारियों का कहना है कि शहर में एसी की बिक्री बढ़ी है और लोग घरों में एसी लगा रहे हैं, लेकिन इसकी सूचना बिजली निगम को नहीं दी जाती है, जिससे कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से खराबी आती है।
21 मई को बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा, लेकिन 21 मई को बारिश होने की संभावना बन रही है। इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
24 घंटे के अंदर हालात पूरी तरह से होंगे कंट्रोलः एक्सईएन
बिजली निगम के एक्सईएन धीरज कुमार से कहा कि एक दम से गर्मी पड़ने के कारण लोड तेजी से बढ़ा है। इस कारण कई जगहों पर फ्यूज उड़ने की समस्या रही तो कई जगह पर ट्रांसफार्मर ओवर हिट हुए है। 24 घंटे के अंदर हालात पूरी तरह से कंट्रोल कर लिए जाएंगे। आमजन को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। दूसरी ओर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी बचाव, उपाय व सावधानियां बरतें।