GMDA ने बंद किया गुड़गांव वासियों का पानी, जानें वजह, 30 घंटे तक चलेगा वाटर शटडाउन

गुड़गांव: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने गुड़गांव वासियों का पानी बंद कर दिया है। अब जीएमडीए की तरफ से कल यानी मंगलवार शाम को 5 बजे के बाद पानी दिया जाएगा। इस वाटर शटडाउन के लिए जीएमडीए की तरफ से इसको लेकर पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था। अब इस शेड्यूल के अनुसार ही कार्य किया जा रहा है।
दरअसल, जीएमडीए ने इस मानसून में पानी की कमी को दूर करने के लिए चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 100 एमएलडी का पानी प्लांट शुरू किया जा रहा है। इस प्लांट का निर्माण पूरा होने के बाद अब इसकी मुख्य पाइपलाइन से कनेक्शन किया जा रहा है। इस कार्य के लिए जीएमडीए ने पहले ही सोमवार सुबह 11 बजे से 30 घंटे का वाटर शटडाउन अनाउंस कर दिया था। इसके तहत आज सुबह तो घरों में पानी पहुंचा, लेकिन शाम को होने वाली पानी की आपूर्ति ठप रहेगी।
जीएमडीए प्रवक्ता नेहा शर्मा की मानें तो इस शटडाउन का मुख्य असर सेक्टर-4, 5, 7, 9, 11, 12 और सेक्टर-81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुड़गांव, लक्ष्मण विहार और छोटी माता मंदिर बूस्टिंग स्टेशन में पेयजल आपूर्ति मंगलवार शाम 5 बजे तक ठप रहेगी। इसके अलावा धनकोट, चंदू, सेक्टर-10, 33, सेक्टर-37डी, 38 बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन के अंतर्गत सेक्टर-42 से 74 और बादशाहपुर में 12 घंटे तक प्रभावित रहेगी। अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह इस स्थिति के दौरान पानी व्यर्थ न बहाएं।