बिना क्वालीफायर जीते MLC 2025 के फाइनल में पहुंची ग्लैन मैक्सवेल की टीम, CSK वाली टीम को लगा झटका

अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट यानी एमएलसी 2025 के फाइनल में एक टीम बिना क्वालीफायर जीते पहुंच गई, जबकि एक टीम को दूसरे क्वालीफायर यानी चैलेंजर मैच में जगह मिली है। दरअसल, ऐसा बारिश के कारण हुआ है। एमएलसी के इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच मंगलवार 8 जुलाई (भारत के समय के अनुसार 9 जुलाई) को खेला जाना था, लेकिन भयंकर बारिश के कारण ये मैच टॉस होने के बाद रद्द हो गया और इस तरह एक टीम को फाइनल का टिकट मिल गया, जबकि दूसरी टीम सीधे चैलेंजर मुकाबले में पहुंच गई।
वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच डलास में क्वालीफायर खेला जाना था, जो बारिश में धुल गया। ऐसे में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम फाइनल में पहुंच गई, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में लीग फेज के बाद टीम 16 अंकों के साथ टॉप पर थी। वहीं, दूसरे नंबर पर पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली टीम टेक्सास सुपर किंग्स थी, जिसे अब चैलेंजर मुकाबले में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होगा। वॉशिंगटन फ्रीडम ने लगातार दूसरी बार मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाई है।
मैच पर बारिश का साया था, लेकिन टॉस अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ, जिसमें वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉ जीता और गेंदबाजी चुनी। हालांकि, कुछ ही देर बाद लाइटनिंग और बारिश शुरू हो गई, जो मैच के टाइम तक रुक नहीं पाई। यही कारण रहा कि मैच रद्द किया गया। नियमों के अनुसार, अगर पांच ओवर का मुकाबला संभव नहीं है, तो टीमों को विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेलना होता है, लेकिन बारिश के कारण यह भी संभव नहीं हो सका और अंततः मैच को रद्द कर दिया गया।
इस क्वालीफायर मुकाबले के लिए आयोजकों ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा था, क्योंकि एलिमिनेटर मुकाबला अगले दिन इसी मैदान पर होना है। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए टीएसके का सामना एमआई न्यू यॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होगा। अगर क्वालीफायर 1 में टीएसके जीत जाती तो सीधे फाइनल में पहुंच सकती थी, लेकिन मैच ही आयोजित नहीं हो पाया।