हरियाणा

आशा वर्करों ने परिवार नियोजन के लिए आप्रेशन हेतु 30 महिलाओं को बुलाया नागरिक हस्पताल व मैडिकल कालेज प्रशासन ने कहा : खराब है मशीन खराब, आशा वर्करों ने जताया रोष

मैडिकल कालेज की डारेक्टर व सीएमओ ने आप्रेशन हेतु महिलाओं को भिजवाया तोशाम

भिवानी, (ब्यूरो): आशा वर्करों की 40 महिलाओं की टीम परिवार नियोजन आप्रेशन करवाने हेतु करीब 30 महिलाओं को लेकर पंडित नेकीराम शर्मा मैडिकल कॉलेज में पहुंची तो उन्हे बताया गया कि आज आप्रेशन में प्रयोग होने वाली मशीन खराब है, सांयकाल तक ठीक हो पाएगी। इस बात को लेकर आशा वर्करों में अंसतोष पैदा हो गया कि वे किराया भाड़ा देकर दूर-दराज से परिवार नियोजन आप्रेशन हेतु महिलाओं को लेकर आई है। उन्हें पहले सूचना दी जानी चाहिए थी। वे इस समस्या के समाधान हेतु चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के पीएमओ से मिली, परंतु कोई समाधान नहीं निकला, उसके बाद उन्होंने टेलिफोन करके जनसंघर्ष समिति नेता व सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश को मैडिकल कालेज में बुला लिया तब उन्होंने वहां पहुंचकर आशा वर्करों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर मैडिकल कॉलेज की डारेक्टर गीता जठवाल से बात की व सीएमओ रघुबीर शांडिल्य से फोन पर बात की कि इसमें आशाओं का क्या कसूर है, वे सरकार की नीति के तहत परिवार नियोजन के लिए अच्छा काम कर रही है। उन्हें परेशान करना न्यायोचित नहीं है, काफी बहस व तर्को के बाद अस्पताल व मैडिकल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था निकालकर उन महिलाओं को आप्रेशन हेतु तीन एंबूलेंस के माध्यम से तोशाम सीएचसी में भेजा गया तथा डा. सुनीता के नेतृत्व में एक चिकित्सकों की टीम को भेजा गया। यह व्यवस्था प्रशासन के कहने पर नर्सिंग आफिसर सुनीता कपूर व कालेज के डा. राजेश कुमार ने की। इस बीच किसान नेता रामफल देशवाल, महिला नेत्री संतोष देशवाल, आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान हुकम कौर व आशा वर्कर पदाधिकारी गीता भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। इस अवसर पर कामरेड ओमप्रकाश ने आई हुई महिलाओं के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था निकालने वास्ते नागरिक हस्पताल व मैडीकल कालेज प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि परिवार नियोजन के लिए पहले से खराब पड़ी मशीन को बदलवाए व इस तरह की प्रभावी व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने नागरिक हस्पताल में ओपीडी चालू करवाने, खराब पड़ी चारों लिफ्ट बदलवाने व हस्पताल में टायलेट व शौचालय साफ सुथरे रखने की भी मांग की है।

Related Articles

Back to top button