उत्तर प्रदेशहरियाणा

शादी के नाम पर हो रही है लड़कियों की खरीद-फरोख्त

बेटी बोली, मां ने मुझे बेचा; मां का कहना है कि लड़की को बेचा नहीं, शादी कराई थी

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश/हरियाणा। गोरखपुर । उत्तरप्रदेश के गोरखपुर   Gorakhpur UP  जनपद के चिलुआताल में रहने वाली एक युवती ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर प्रार्थनापत्र दिया था। आरोप है कि वह अपनी मां के साथ चिलुआताल के महेसरा में आसरा आवास में रहती है। बगल में ही रहने वाली एक महिला गरीबी का फायदा उठाकर लड़कियों की हरियाणा में शादी Marriage in Haryana कराती है। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसने बेटी को बेचा Sale of Girl नहीं, बल्कि शादी Marriage कराई थी। दो अन्य बेटियों की भी शादी हरियाणा में ही की है। शिकायत के आधार पर युवती का चार लाख में सौदा होने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

आरोप लगाने वाली तीसरी बेटी की बरात आई थी और 22 नवंबर को विदा होकर गई थी, लेकिन बेटी का एक युवक से प्रेम संबंध Love Relation  है, जिसकी मदद से वह भागकर आई है और परिजनों को फंसाना चाहती है। उधर, प्रार्थनापत्र देने के बाद युवती का पता नहीं है, अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल में रहने वाली एक युवती ने पुलिस ऑफिस Police Office पहुंचकर प्रार्थनापत्र दिया था। आरोप है कि वह अपनी मां के साथ चिलुआताल के महेसरा में आसरा आवास में रहती है। बगल में ही रहने वाली एक महिला गरीबी का फायदा उठाकर लड़कियों की हरियाणा में शादी कराती है।

 

Related Articles

Back to top button