दिल्लीराष्ट्रीय

आधी रात को लड़की ने की 71 साल के डॉक्टर के पास न्यूड कॉल, फिर उसके बाद…. 

राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क । नई दिल्ली । प्रवीण गर्ग ।राष्ट्रीय राजधानी में सेक्सटाॅर्शन गैंग sextortion gang में शामिल एक लड़की ने 71 वर्ष बुजुर्ग डॉक्टर के पास न्यूड कॉल Nude video call करते हुए उसे अपना निशाना बना लिया। लाखों रुपए की ठगी के इस मामले में FIR दर्ज करने वाली पुलिस कई टीमें गठित कर आरोपियों को पकड़ने में लग गई है। दरअसल राजधानी दिल्ली के पूर्वी जनपद के साइबर थाने में 71 वर्षीय डॉक्टर द्वारा दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि पिछले साल की 13 जुलाई को उसके पास एक वीडियो कॉल आई थी, जैसे ही चिकित्सक ने इस वीडियो कॉल को अटेंड करते हुए मोबाइल को ऑन किया, वैसे ही कॉल करने वाली महिला ने चिल्लाकर कहा कि किसी को मेडिकल मदद की जरूरत है। इतना कहकर कॉल काट दी गई। डॉक्टर को लगा कि किसी मरीज को उनकी जरूरत है। थोड़ी ही देर बाद फिर एक वीडियो कॉल Nude video call आई, उस समय डॉक्टर सो रहे थे, जिसके चलते वह कॉल रिसीव नहीं कर सके।

14 जुलाई को फिर से वीडियो कॉल आई, जैसे ही डॉक्टर ने उसे रिसीव किया तो एक महिला न्यूड Nude video call होने के लिए अपने कपड़े उतारते हुए दिखाई दी डॉक्टर ने तुरंत वीडियो कॉल काट दी और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। 15 जुलाई को जब चिकित्सक का मोबाइल खुला तो उनके पास अलग-अलग लोगों के फोन आने लगे जो खुद को दिल्ली पुलिस कर्मी Delhi Police man बता रहे थे। डॉक्टर को बताया गया कि उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिसकर्मी बनकर फोन कर करने वाले ठगों ने डॉक्टर से 8 लाख 59 हजार रुपए की वसूली कर ली और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतान की धमकी दी। पुलिस अब इस संबंध में धारा 419, 420, 506 और 34 के अंतर्गत मुकदमा कायम करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है। पुलिस मोबाइल नंबरों की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयासों में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button