हरियाणा

पानीपत में स्कूल बस के नीचे आने से बच्ची की मौत, घर के बाहर खेल रही थी मासूम

पानीपत जिले के गांव मतरौली में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची को कुचल दिया और घटना को अंजाम देकर ड्राइवर मौके से भाग गया।

पानीपत जिले के गांव मतरौली में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची को कुचल दिया और घटना को अंजाम देकर ड्राइवर मौके से भाग गया। हादसे के बाद अचेत हुई बच्ची को उसका पिता तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और बस को अपने कब्जे में लिया।

एसएचओ अतर सिंह ने बताया कि स्कूल की बस के नीचे आने से बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने बच्ची के दादा की शिकायत पर स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। अतर सिंह ने बताया कि आरोपी ड्राइवर फिलहाल मौके से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

Related Articles

Back to top button