एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

छोरी ने गाड़ दिया लठ! हरियाणा की पहलवान बेटी जीता Gold Medal, महावीर फोगाट से सीखे थे दांव पेच…

मेवात: हरियाणा के मेवात की पहलवान बेटी आलिया खान ने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता है।

स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी जताते हुए आलिया ने कहा कि पहलवानी की प्रेरणा उन्हें उनके पिता शौकत से मिली थी। जो खुद एक पहलवान है। उन्होंने जीत का श्रेय एकेडमी कोच को दिया। आलिया ने बताया कि उनका भी सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान बन ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीते।

उधर, पिता शौकत ने कहा कि बेटी ने  पहलवानी में स्वर्ण पदक जीता है और इस बात का गर्व है। उन्होंने बताया कि 9 साल की उम्र में आलिया ने महावीर फोगाट की अकादमी में रहकर पहलवानी का प्रशिक्षण शुरू किया था। फिलहाल आलिया हिसार के एशियाई स्पोर्ट अकादमी में कोचिंग ले रही है।शौकत ने कहा कि वह खुद भी एक पहलवान रहे हैं। इसके अलावा, उनका बेटा भी अच्छा एथलीट है और ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है की एक दिन बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगी।

Related Articles

Back to top button