गिग वर्कर्स को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ: डीसी कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणार्थ अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ योजनाओं का क्रियान्वयन की जा रहा है। इसी कड़ी में श्रम विभाग द्वारा जिले में गिग एवं प्लेटफार्म श्रमिकों को सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से 17 अप्रैल तक जिले में विशेष जागरूकता चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गिग वर्कर का अधिक से अधिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने का भी अभियान चलाया जा रहा है। डीसी ने जिले के गिग वर्कर्स का आह्वान करते हुए कहा कि वे ई-श्रम पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण करवाएं ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें।
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गिग श्रमिकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडऩे की दिशा में पहल की है, जिनमे स्वास्थ्य सेवाएं, जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं शामिल है। जिला भिवानी के श्रमिक ज्यादा से ज्यादा अपना पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल करवाए एवं सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल तक चलने वाले विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत डिलीवरी बॉय, ऑनलाइन सर्विस, राइड शेयरिंग सर्विस, लॉजिस्टिक श्रमिक, ई-मार्केट सर्विस, प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडर, हेल्थकेयर, ट्रैवल व हॉस्पिटैलिटी श्रमिक, कंटेंट एवं मीडिया सर्विस व अन्य सर्विस प्रोवाइडर को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। केंद्र सरकार ने बजट में घोषणा की है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब गिग वर्कर्स को भी मिलेगा। इसके लिए उनका ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण व सक्रिय ई-श्रम कार्ड होना अनिवार्य है।