अगले महीने चंद्र ग्रहण देखने को हो जाएं तैयार, जानें किस दिन दिखेगा यह नजारा

हिंदू धर्म में ग्रहण को अशुभ माना जाता है, जिसका असर हमारे जीवन पर पड़ता है. इस साल लगने वाले कुल 4 ग्रहण में से दो ग्रहण लग चुके हैं, जिसमें से एक भी भारत में नहीं दिखाई दिया है. अब लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या अगला कोई ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं.

साल 2025 में अभी 2 ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें से एक सूर्य ग्रहण होगा और एक चंद्र ग्रहण. साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगा था और अब दूसरा चंद्र ग्रहण सितंबर में लगने जा रहा है. सबसे खास बात है कि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला है.

साल दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा, जो कि पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला है. भारत के साथ ही इस ग्रहण को एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका के कई हिस्सों में देखा जा सकता है.

भारतीय टाइम के मुताबिक, साल के दूसरे चंद्र ग्रहण की शुरुआत 7 सितंबर को रात 9:58 बजे होगी. वहीं, 8 सितंबर को तड़के रात 1:26 मिनट पर यह ग्रहण समाप्त हो जाएगा. ऐसे में इस ग्रहण का असर 3 घंटे 29 मिनट तक रहने वाला है.

7 सितंबर 2025 को लगने वाले पूर्ण चंद्र ग्रहण को “ब्लड मून” भी कहा जा रहा है. इसके अलावा, 7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा भी है. यह दिन श्राद्ध (पितरों को याद करने का दिन) के लिए भी महत्वपूर्ण माना गया है.

साल के पहले चंद्र ग्रहण का असर भारत पर नहीं पड़ा था लेकिन दूसरे चंद्र ग्रहण का असर भारत में दिखाई देगा, तो इसका सूतक काल भी मान्य होगा. ग्रहण लगने से 8 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है और इस दौरान पूजा-पाठ, शुभ-मांगलिक कार्य, हवन आदि करना वर्जित होता है.