विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में जीडी गोयनका स्कूल ने मारी बाजी

भिवानी, (ब्यूरो): राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरूग्राम के निर्देशानुसार खंड शिक्षा कार्यालय भिवानी द्वारा ब्लॉक स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन गोयनका सीनियर सैकेंडरी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रवक्ता अनिल अरोड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य गरीमा सावलानी ने की। मुख्यअतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा. अनिल गौड़ उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में गोयनका स्कूल के चेयरपर्सन मदनलाल, निर्देशक सतीश वैद्य, मनीष वैद्य व प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान रामअवतार शर्मा ने शिरकत की। विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में सरकारी व प्राईवेट 13 स्कूलों के लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान एवं प्रौधोगिकी, विज्ञान में महिलाएं, आधुनिक कृषि, डिजिटल इंडिया, सभी के लिए स्वच्छता, हरित प्रौधोगिकिया विषय रहा। इस प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। विज्ञान ने हमारे जीवन को बहुत सरल और सुविधाजनक बना दिया है। हमें विकास के साथ विज्ञान का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि संशाधनों का अनुचित उपयोग विनाश का कारण बनता है। आज एआई तकनिक के द्वारा नई-नई खोज हो रही हैं। प्रतियोगिता में जीडी गोयनका सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रथम, वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वितीय, चेतन्य स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौको मिलेगा। प्रतियोगिता में प्राचार्या सीमा काठपालिया, रीमा परमार, इंदु शर्मा, प्रवक्ता शीतल ने जज की भुमिका निभाई। इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवेश गौतम, प्राचार्या सवीता घणघस, प्रवक्ता अनिल हलवासिया, एईओ सत्यवान, प्रवीन काठपालिया व लक्ष्मण गौड़ उपस्थित रहे।