एक्सक्लूसिव खबरेंस्पोर्ट्स

पंड्या, ऋतुराज, सैमसन के साथ गौतम गंभीर ने कुछ नहीं किया, सब रोहित शर्मा की वजह से हुआ है?

श्रीलंका दौरे के लिए जैसे ही टीम इंडिया की वनडे और टी20 टीम का ऐलान हुआ उसके बाद मानो बवाल सा मच गया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि हार्दिक पंड्या को टी20 कप्तानी तो मिली नहीं, इसके साथ-साथ इस खिलाड़ी को उपकप्तानी से भी हटा दिया गया. उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे-टी20 का उपकप्तान बना दिया गया. इसके साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ वनडे-टी20 टीम से बाहर हो गए. संजू सैमसन को भी शतक लगाने के बावजूद वनडे टीम में जगह नहीं मिली. इन फैसलों के बाद लोगों ने नए हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठाए. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन फैसलों में कहीं ना कहीं रोहित शर्मा का भी हाथ है.

गौतम गंभीर नहीं रोहित शर्मा ने लिए ये फैसले?

कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दावा है कि गौतम गंभीर टीम के हेड कोच तो बने हैं लेकिन वो आते ही इतने बड़े फैसले अकेले नहीं ले सकते. टीम की दशा और दिशा तय करने में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और वनडे और टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा का भी हाथ है. जाहिर तौर पर रोहित शर्मा लंबे समय से टीम के साथ हैं. वो टीम को जानते हैं समझते हैं और उनकी राय इस सेलेक्शन में काफी अहम रही होगी. हालांकि सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग की बातें अभी सामने नहीं आई हैं.

रोहित से नाराज हैं भारतीय फैंस

वैसे जब से हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी से भी हटाया गया है उसी के बाद से रोहित शर्मा के खिलाफ भारतीय फैंस ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों का मानना है कि ये सब रोहित शर्मा की पनाह में ही हुआ है.

लोगों ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के साथ राजनीति हुई है. ऋतुराज गायकवाड़ भी जिम्बाब्वे में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद टी20 टीम से बाहर हो गए.

Related Articles

Back to top button