Business

गौतम अडानी गुरुग्राम में 20,000,0000 का बेच रहे हैं फ्लैट, जानें क्या है खासियत

अडानी रियलिटी का वेरिस (Adani Veris) प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 2, ग्वाल पहाड़ी में स्थित एक अल्ट्रा-लक्जरी आवासीय परियोजना है. यह प्रोजेक्ट अपनी सुविधाओं और खासतौर पर प्राइस को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वेरिस की शुरुआती कीमत 20.65 करोड़ रुपये है. आइए समझने हैं कि गौतम अडानी का यह रियल एस्टेट आखिर इतना खास क्यों है. इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं.

अडानी रियलटी का यह खास लग्जरी प्रोजेक्ट सेक्टर 2, ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम, हरियाणा में अंडर कंस्ट्रक्शन में है और यह 31 मार्च 2030 तक पूरा हो जाएगा. यह एरिया अपनी हरियाली, वातावरण और दक्षिण दिल्ली व गुरुग्राम के प्रमुख क्षेत्रों से नजदीक होने के लिए जाना जाता है. इस प्रोजेक्ट में लक्जरी 4 BHK अपार्टमेंट्स और चुनिंदा प्लॉट्स शामिल हैं साथ ही, यह एक हाई-एंड रेजिडेंशियल टावर है, जिसमें 34 एक्सक्लूसिव 4 BHK स्मार्ट होम्स हैं. प्रोजेक्ट 4 Acres में फैला हुआ है और इसके एक यूनिट की साइज 333.91 वर्ग मीटर है.

फ्लैट की कीमत और कॉन्फिगरेशन

अडानी रियलटी के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 20.65 करोड़ रुपये हैं. लेकिन, कीमत अपार्टमेंट में दी जाने वाली सुविधाओं के हिसाब से अलग-अलग होगी. साउथ-फेसिंग बालकनी, फ्लोर नंबर के हिसाब से कीमत अलग होगी. वहीं, अगर डिजाइन की बात करें तो अपार्टमेंट्स में बड़े पैमाने पर खिड़कियां, नेचुरल रोशनी और हवादार लेआउट हैं. इनमें प्रीमियम फिनिश, मॉडर्न किचन उपकरण, और लक्जरी बाथरूम फिटिंग शामिल हैं

अपार्टमेंट में खास सुविधाएं

इस अपार्टमेंट में वर्टिकल गार्डन्स और साउथ-फेसिंग बालकनी, जिम, स्विमिंग पूल, इनडोर गेम्स, और सोशल स्पेस, स्काई लाउंज लैंडस्केप गार्डन्स और स्मार्ट होम फीचर्स की सुविधा मिल रही है.

प्रोजेक्ट के पास की कनेक्टिविटी

वेरिस प्रोजेक्ट भले ही गुरुग्राम में है. लेकिन उसकी दिल्ली एनसीआर से कनेक्टिविटी काफी आसान है. वेरिस गोल्फ कोर्स रोड से 7 किमी और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे से 9 किमी की दूरी पर है. वहीं, IGI एयरपोर्ट NH-48 के माध्यम से 25 किमी की दूरी पर है. साथ ही आईटी और बिजनेस हब ASF इन्सिग्निया SEZ से 1 किमी और DLF साइबर सिटी से 12 किमी दूर है. शहर के बड़े कॉलेज और हॉस्पिटल से अपार्टमेंट की दूरी की बात करें, तो पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, स्कॉटिश हाई और G.D. गोयनका जैसे प्रसिद्ध स्कूल नजदीक है और मेदांता, फोर्टिस, और आर्टेमिस जैसे अस्पताल भी आसपास ही हैं.

Related Articles

Back to top button